बाड़े में पशु बांधने के दौरान 25 लोगों ने डंडो-लाठियों से किया हमला, 5 घायल, एक महिला समेत 3 लोगों की हालत गंभीर, पुलिस बल तैनात
भरतपुर (राजस्थान) भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाक़े के नगला दूल्हे राम गांव में कुछ दबंगों ने पशु बांधते समय एक परिवार पर हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए हैं। जिसमे से एक महिला और 2 व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एक पक्ष के लोग ने बताया की गुड्डी, वासुदेव और आनंद आज अपने बाड़े में पशु बांधने के लिए गए थे। इतने में वहां पहले से कुछ लोग झगड़ा करने के लिए घात लगाए बैठे थे। जैसे ही तीनों पशु बांधने लगे तभी करीब 25 लोगों ने लाठी डंडों से महिला और दो व्यक्तियों पर हमला कर दिया। इस मौके पर उनका एक रिश्तेदार भी मौजूद था जिसने गुड्डी, वासुदेव और आनंद को बचाने की कोशिश की लेकिन दबंगों ने उसकी भी पिटाई कर डाली। दबंगों का कहर यहीं नहीं रुका उन्होंने गाय के ऊपर भी अपनी क्रूरता दिखाई।
पीड़ित पक्ष के व्यक्ति ने बताया की हमला करने वालों में गांव के कई लोग थे। इस घटना के बाद सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया है जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। और चिकसाना थाने में दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज करवा दिया गया है।