भारत में मुफ्त कोरोना वैक्सीन की पहल केंद्र सरकार की देन- अल्का मुंन्दडा
भाजपा महिला मोर्चा की अजमेर संभाग की पहली मीटिंग आयोजित, कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए शीघ्र मुक्त टीके लगवाएं
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारत में मुफ्त कोरोना वैक्सीन की पहल केंद्र सरकार की देन है, कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए सभी को मुफ्त टीके शीघ्र लगवाएं ,यह बात भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अल्का मुंन्दडा ने अजमेर संभाग की पहली मीटिंग में आज कही! भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अजमेर नगर की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव के सानिध्य में अजमेर रखी गई नवनिर्वाचित भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल ने सभी का स्वागत किया संभागीय मीटिंग भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा ,प्रदेश महामंत्री सरिता गेना अजमेर की महापौर , ब्रजलता हाड़ा ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष मुकेश कंवर और सभी अजमेर संभाग के जिला अध्यक्षों के सानिध्य में संपन्न हुई
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि जहां विदेशों में कोरोना वैक्सीन कई बड़े हुए कीमत में मिल रहे हैं वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसको जनता के लिए मुफ्त किया है साथ हि महिला मोर्चा बहनों से आहान किया कि वह टीकाकरण अधिक से अधिक करवाएं और महिला मोर्चा बहनो से कार्यकारिणी विस्तार किस तरह कि जाय उसके बारे में विस्तृत चर्चा की अजमेर संभाग के महिला मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष अभी हाल ही में नियुक्त किए गए हैं