मिट्टी परीक्षण केन्द्र पर साढ़े चार साल से लटका है ताला, किसान हो रहे परेशान
खैरथल / हीरालाल भूरानी
राजस्थान सरकार की कृषि विभाग द्वारा संचालित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला पर करीब साढ़े चार साल से ताला लटका हुआ है। 19 सितंबर 2013 को तत्कालीन केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने खैरथल कृषि उपज मंडी समिति में खैरथल के मृदा एवं तेल परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया था।उस समय इसमें ठेके प्रथा से कर्मचारी नियुक्त कर क्षेत्र के किसानों को मिट्टी परीक्षण की सुविधा मिलने लगी थी, लेकिन उस समय सरकार बदलने के बाद से आज तक पुनः ठेके नहीं छोड़े जाने से मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बंद पड़ी है। करोड़ों रुपए की लागत से बना भवन व अंदर रखे उपकरण स्वयं ही मिट्टी की धूल फांक रहे हैं। किसानों को अपने खेत की मिट्टी को अलवर स्थित प्रयोगशाला में ले जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में उपनिदेशक कृषि विस्तार किशनगढ़ बास गोपाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन प्रयोगशालाओं में कर्मचारियों की नई भर्ती की जा रही है। कर्मचारी उपलब्ध होते ही खैरथल की प्रयोगशाला को चालू करा दिया जाएगा।