स्प्रिट से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार बरामद की सामग्री, आरोपी फरार
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखण्ड के ग्राम उचेरिया में स्प्रिट से नकली शराब बनाने की फेक्ट्री पर छापा मार अवैध नकली शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की गई है। मकराना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक नागौर अभिजीत सिंह के आदेश अनुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी गणेश राम के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक मकराना रविराज सिंह के सुपर विजन में थाना मकराना पर थाना अधिकारी रोशनलाल के नेतृत्व में थाना मकराना से टीम गठित कर लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत हल्का मकराना के ग्राम उचेरिया में रेड की गई। जिसमें एक खण्डर भवन में मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीमों को देखकर आरोपीगण मौके से भाग छूटे एवं पुलिस ने परिसर की तलाशी ली। जिस पर अवैध स्प्रिट से नकली शराब बनाने के साजो सामान 500 लीटर स्प्रिट, दो मशीन पव्वे पर ढक्कन पैक करने की, तीन खाली कार्टून के पैकेट, दो ब्रांड के ढक्कन, लेबलिंग करने के रेपर, पैकिंग करने के लिए सेलोटेप, करीब दस हजार प्लास्टिक के खाली पव्वे मिले जिनको पुलिस टीम ने मौके से कब्जे में लेकर जप्त किया।