चिकित्सा मंत्री पर राज्य की जनता के साथ कुठाराघात करने का लगाया आरोप, भाजपा ने चिकित्सा मंत्री शर्मा से पूछे 5 सवाल
भीलवाड़ा (राजस्थान) भीलवाडा भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कोरोना वैक्सीन के नाम पर आम जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए वैक्सीन की कमी के लिए राज्य के चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में भी कांग्रेस घटिया राजनीति कर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने राज्य की कांग्रेस सरकार की नीति व नीयत के साथ चिकित्सा मंत्री की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए चिकित्सा मंत्री से 5 सवालों का जवाब देने की कहा।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री एवं भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री रघु शर्मा के भीलवाड़ा आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने चिकित्सा मंत्री से पहला सवाल करते हुए कहा कि:-
- पहला सवाल:- राज की जनता के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई वैक्सीन तथा इंजेक्शनो को पंजाब क्यों भेजा गया है।
- दूसरा सवाल कि जहां राज्य में वैक्सीन तथा इंजेक्शन प्रदेश में कमी है तो फिर हजारों वैक्सीन इंजेक्शन आए दिन कई बड़े-बड़े चिकित्सालय में कचरे में क्यों फेंकी जा रही है। क्या यह चिकित्सा विभाग की नाकामी नहीं है।
- भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने तीसरे सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री बार-बार केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग कर रहे हैं लेकिन अन्य राज्यों की तरह राज्य की जनता के लिए सीधे तौर पर क्यों नहीं वैक्सीन खरीदते जबकि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विधायकों के फंड से 3-3 करोड़ की राशि सीधे 18 से 45 वर्ष की उम्र के लिए खरीदने के लिए कटौती करना बताया गया है जिसकी घोषणा सभी विधायकों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में की है यदि वैक्सीन नहीं खरीदी जा रही है तो विधायक फंड की राशि को किस अधिकार से काटा गया है
- चौथा सवाल की केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए वेंटिलेटरओं को 9 माह तक राज्य की कांग्रेस सरकार ने संचालित क्यों नहीं किया जिसके कारण प्रदेश में हजारों रोगियों की मौतें हुई है।
- पांचवा सवाल पूछते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के चिकित्सा मंत्री होने के बावजूद आपने भीलवाड़ा में चिकित्सा सुविधाएं उपकरण बढ़ाने के बजाय यहां की मशीनों को केकड़ी क्यों ले जाया गया है क्या यह भीलवाड़ा की जनता के साथ में कुठाराघात और अन्याय नहीं है।
भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने प्रदेश में कोरोना मौतों का जिम्मेदार राज्य की सरकार को बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को कोरोना संकट में भी सेवा करने के बजाए राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं । भाजपा जिला अध्यक्ष तेली ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री चिकित्सा मंत्री होने के बाद भी यहां पर सैकड़ों मौतें हुई लेकिन प्रभारी मंत्री होने के नाते भीलवाड़ा जिले के नागरिकों कि कोई संभाल नहीं कर आमजन के साथ भारी अनदेखी की है।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा