राज्यस्तरीय मुखी एवं पंचायत सम्मेलन की तैयारियां को लेकर बैठक संपन्न
खैरथल / हीरालाल भूरानी
राज्यस्तरीय मुखी एवं पंचायत सम्मेलन एवं सामाजिक कार्यकर्ता बैठक के आयोजन की तैयारियों के तहत भारतीय सिंधु सभा खैरथल इकाई की बैठक आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में जिलाध्यक्ष गोर्धनदास जसवानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री कला संस्कृति राजकुमार दादवानी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा राजस्थान की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन के तहत 10 अक्टूबर को खैरथल में अलवर जिले के मुखी एवं पंचायत सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर अलवर जिले की सभी पूज्य सिन्धी पंचायतो से संपर्क कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए जाने का निर्णय लेकर सभी सदस्यों को दायित्व सोपे गए। सिंधी पंचायत के संपर्क अभियान के तहत भारतीय सिंधु सभा प्रदेश मंत्री गिरधारी लाल ज्ञानानी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष गोर्धनदास जसवानी, संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा ने पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा,कार्यवाहक मुखी टीकमदास मुरजानी,मुखी अशोक महलवानी,स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष मुखी वासदेव दासवानी को निमंत्रण पत्र देख 10 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान ताराचंद आसवानी,बाबूलाल गोरवानी,राजकुमार दादवानी, हीरालाल भूरानी, हरिराम रामानी, दिनेश माखीजा, लक्ष्मण भूरानी,वासदेव मूलचंदानी, योगेश तलरेजा,शिवदयाल आदि सदस्य मौजूद रहे।