कॉविड 19 से बचाव के लिए वॉल पेंटिंग के माध्यम से दिया जा रहा संदेश
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर /बानसूर। पंचायत समिति बानसूर में जिला कलेक्टर इंद्रजीतसिंह के निर्देशानुसार अलवर जिले में चलाए जा रहे कोरोना जागरुकता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र अलवर व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के बानसूर ब्लॉक कोर्डिनेटर सुन्दर लाल गुर्जर के द्वारा रविवार को गांवों में जाकर वॉल पेंटिंग की गई। सुन्दर लाल गुर्जर ने बताया कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क लगाने, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने, अगर बाहर निकलते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सरकार एवं प्रशासन द्वारा कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों की पालना करने, कोरोना के लक्षण दिखने और तुरंत अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करने आदि का संदेश दिया तथा साथ ही सभी युवा मंडलों को अपने आसपास के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। इस मौके पर कोर्डिनेटर सुंदर लाल गुर्जर, बलराम सैनी, सुनील सैनी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट