प्रतियोगिताओ के माध्यम से दिया आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारत के समृद्धि संपन्नता के बारे में सुनकर भारत पर अनेक विदेशियों ने आक्रमण किया और शनै शनै भारत पर अधिकार कर लिया उसमें अंग्रेज प्रमुख थे। यह बात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्युरो उदयपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर बोर्डिंग हाउस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन गुरुवार 25 नवंबर को प्रथम तकनीकी सत्र में बोलते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद सतनारायण कुमावत ने कहीं। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्र संग्राम से लेकर 1947 तक के विभिन्न क्रांतिकारियों, समाज सुधारको , स्वतंत्रता सेनानियों जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र करवाया था विस्तार से जनकारी दी।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी हमें राष्ट्र के लिए तन मन धन देकर स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पण भाव से काम करने की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने बताया की इस प्रदर्शनी मे 50 पैनल के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वाधीनता संग्राम की प्रमुख घटनाओ को ऐतिहासिक चित्रो और विशेष जानकारी के साथ दर्शाया गया हैं। इस अवसर पर अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत संस्थान के सदस्य राम प्रसाद सेन ने भी संस्थान के बारे में पोस्टर एवं होल्डिंग लगाकर सहयोग प्रदान किया।
प्रदर्शनी के दौरान आज छात्र-छात्राओ एवं महिलाओ के बीच एक भारत श्रेष्ठ भारत देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता फिट इंडिया के तहत पुश अप तथा मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजेताओ को सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने पुरस्कार देकर समानित किया । आज प्रदर्शनी मैं आदर्श विद्या मंदिर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, अंजुमन साफिया माध्यमिक विद्यालय ,राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय ,इंडियन किड्स स्कूल ,द्रोणा पब्लिक स्कूल ,न्यू मॉडल अकैडमी स्कूल ,राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल , इंडियन पब्लिक स्कूल के लगभग 12 सौ से अधिक छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों तथा 62 आंगनवाड़ी केंद्रों की 100 से अधिक कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी ने भाग लेकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया । प्रदर्शनी का समापन समारोह कल 12 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल होंगे