नगर पालिका द्वारा पूर्व में दिया गया बंदरों का ठेका किया निरस्त
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) अंबेडकर भवन में 2:00 बजे नगर पालिका अध्यक्ष रामअवतार मित्तल की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम महावर व कनिष्ठ अभियंता पुष्पेंद्र सिंह मोजूद रहे।तथा रक दिन पूर्व पार्षदों के विरोध को देखते हुए 9 पार्षदों की बैठक में अनुपस्थित रही तथा नगरपालिका अध्यक्ष रामअवतार मित्तल व अन्य आये हुए सभी पार्षदों की सहमति से नगर पालिका की बैठक में कुछ बिंदुओं पर चर्चा की गई जिनमें नगर पालिका कार्यालय के लिए बड़ी जेसीबी खरीदने, गर्ल्स स्कूल से अनाजमंडी तक सड़क चौराईकरण एवं नाला निर्माण, नगर पालिका कमेटी द्वारा निर्धारित आरक्षित दरों का अनुमोदन एवं वार्डो में नवीन लाइट बिजली व क्रय करनेेेेे पर निर्णय लिया गया, सीकरी रोड पर रेलवे फाटक सेेे अनार देवी पूरब दिशा मेंं रोड निर्माण पर विचार विमर्श, खुली बोली प्रकरण में कमेटी का गठन,वहींं गडूरी कॉलोनी में चल रहे जमीनी विवाद पर विचार विमर्श किया, तथा पूर्व में दिया गया बंदरों का ठेका निरस्त, व पकड़े गए बंदरो में कमेटी बनाकर जांच करने का निर्णय ,सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाए गए ,इन कार्यों को लेकर आए हुए सभी पार्षदों की सहमति जारी हुई।