गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही, लूट के फरार 3 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) जिला पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर सरिता सिह एवं विनोद कुमार वृताधिकारी वृत रामगढ़ के निर्देशन में सुरेश सिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ के द्वारा लूट के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना एवं कार्यवाही विवरण- 2 नवम्बर को परिवादी हंसराम मीणा निवासी भुकरावली तह. हिण्डोन सिटी जिला करोली के साथ गोविन्दगढ जालूकी रोड पर तालडा व सैमली दिलावर के बीच लूट की वारदात हुई थी जिसमे 3नवम्बर को उन्होंने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा मोबाईल फोन, पर्स, पैसै लाईसैन्स, मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल की RC, दो ATM, बैग व अन्य सामान रात्रि लगभग 07.30PM के आस पास मुझसे छीन लिया
पुलिस ने धारा 392 आईपीसी मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण में 18 नवम्बर को रघु उर्फ राघवेन्द्र निवासी मोराका को गिरफ्तार किया गया तथा बाकि के शेष तीन आरोपी योगेश, धीरज, व मुनेश उर्फ चिन्नर निवासी खखावली को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में सुरेश सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ,उमरदीन एएसआई , भरत सिह कानि० , बहादुर कानि० पुलिस थाना गोविन्दगढ की अहम भूमिका रही