बदमाशों ने मंदिर के महंत पर की फायरिंग कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम।
मंदिर सहित आसपास किस क्षेत्र में की जा रही है छानबीन, भरतपुर से डॉग स्कवॉयड की टीम पहुंची मौके पर
-
ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा स्थित चामड़ माता मंदिर में चोरी और फायरिंग का मामला, कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद
-
गोली लगने से घायल मंदिर महंत का भरतपुर में चल रहा है इलाज, घटना को लेकर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद में है आक्रोश व्याप्त
कामाँ (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीना) भरतपुर जिले के कामाँ कस्बे में देर रात तीन चार बदमाशों चामुंडा माता मंदिर में चोरी की नियत से घुस गए । और मंदिर के महंत को जगा कर राहगीर बनने का किया था नाटक। इस नाटक में फस गया था मंदिर का महल बदमाशों ने कहा था कि हम राहगीर है बदमाशों ने सड़क पर हमारी बाइक लूट ली है हम मंदिर में रुकना व ठहरना चाहते हैं इतना कहने पर मंदिर के महंत ने मंदिर का दरवाजा खोल दिया, दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने मंदिर के महंत को अपने कब्जे में कर लिया और मंदिर में घुसकर चोर मंदिर में इधर उधर सामान की तलाशी करने लग गए जब इतना देव मंदिर के महंत ने हल्ला हेल मचा दिया, तो मंदिर परिसर में सो रहे अन्य साधु भी जाग गए और तभी अचानक बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख साधु पर फायरिंग कर दी जिसमें एक साधु के पैर में छर्रे लग गए और वह घायल हो गया साथ ही साधु ने माइक में आवाज लगाई की मंदिर पर बदमाशों ने साधु पर गोली चला दी है
माइक की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मंदिर की तरफ भागे तब तक बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी जिस पर थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान मय जाब्ते के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया। साथ ही घायल साधु को कामा के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए ले गए जहां पर साधु का प्राथमिक उपचार कराया। इधर घटना की सूचना पर कामा सीओ भी मौके पर पहुंच गए और टीम गठित कर कामा थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान को बदमाशों की छानबीन करने का निर्देश दिया निर्देश देने के बाद कामा थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान टीम के साथ क्षेत्र में बदमाशों की गहनता के साथ तलाश कर रहे हैं। साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा भी ने कामा सीओ प्रदीप यादव के सामने मांग रखी कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो स्थानीय लोग व साधु संत रोड जाम व धरना प्रदर्शन के लिए उतारू हो जाएंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा । मौके पर ही सीओ प्रदीप यादव ने सभी लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करेंगे।।