पहाड़ी में राजा हसन खॉ मेवाती का मनाया बलिदान दिवस
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी कस्बे के प्रजापत धर्मशाला मे शिक्षक संध के तत्वाधान में शुक्रवार को राजा हसन खॉ मेवाती का बलिदान दिवस पर पूर्व सरपंच मनोज जैन की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरियाणा के मुख्यवक्ता शिक्षक श्याम सुन्दर ने हसन खॉ मेवाती के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहॉ की हसनखॉ राष्ट्र भक्त थे। जो अलवर मेवात क्षेत्र के ही नही पूरे देश के प्ररेणा स्त्रोत थे। उन्होने बाबर का साथ नही देकर देश के लिए शहादत थी। अन्य वक्ताओं में विशिष्ठ अतिथि मीना लखानिया, मटोलसिह, सुनीता चोधरी,रज्जाक खान, जुम्मेखॉ, सुरेश फोजदार, नानकचंद आदि ने मेंवात क्षेत्र मे जागृति ंएव महिला शिक्षा पर जोर देने पर बल दिया। नानकचंद नवीन ने कविता के माध्यम से प्रकाश डाला।कार्यक्रम के शुभारम्भ हसनखॉ मेवाती के चित्र पर माला पहना कर किया गया। मचासीन अतिथियो का स्वागत किया गया। इस मोके पर संजय,हसन खॉ, शोकत अली, आसू,अरिफखॉ उमर मोहम्मद गाजूका, जाकिर्र, मनोज जैन शिशुपाल शर्मा मनीष शर्मा, याकूब खॉ मंजूदेवी, रामकिशन, सुभाषचंद, उदयसिह, वेदप्रकाश सुनीता फोजदार, सीकरी शाखा अध्यक्ष अर्चना शर्मा, वीरेंद्र चौधरी आदि मोजूदथे।