सामाजिक सरोकार समाज में पैदा करते है सकारात्मक वातारवरण

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग संपन्न

Jul 30, 2021 - 04:22
 0
सामाजिक सरोकार समाज में पैदा करते है सकारात्मक वातारवरण

उदयपुरवाटी (झुन्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की मासिक बैठक ट्रस्ट के स्थानीय कार्यालय दीनबंधु समस्या समाधान केंद्र में पार्षद दिनेश सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मीटिंग में आज उदयपुरवाटी पंचायत समिति सभागार में राज्य सरकार द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र से वंचित पात्र व्यक्तियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में ट्र्स्ट के स्वयमसेवक द्वारा सहयोग किया जाएगा तथा अगस्त माह में पंचायत वार ट्रस्ट अपने स्तर पर दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित कर शिविर में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा ।
ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी पार्षद अजय तसीड. ने बताया जिन दिव्यांगों ने मेडिकल बोर्ड से ऑफलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा लिया उसको ऑनलाइन करवाना बहुत जरूरी है ऑनलाइन करवाने पर ही सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा ।
तसीड ने बताया दिव्यांग निदेशालय द्वारा स्कुटी योजना के लिए आवेदन शुरू करवाने के लिए भी ट्रस्ट प्रयास करेगा ।
केन्द्र सरकार द्वारा यूडी कार्ड ऑनलाइन है हर दिव्यांग अपना यूडी कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन करवाए तसीड ने बताया कि दिव्यांगों, विधवा महिलाओं एवं वर्द्धजन नागरिकों की छोटी छोटी समस्याओं को सूचीबद्ध करके उनका समाधान करवाना तथा सरकार की योजनाओं को समाज के जरूरमंद लोगों तक पहुचना ट्रस्ट का मूल लक्ष्य है।
मीटिंग में अगस्त माह में सरकारी योजनाएं आपके द्वार अभियान चलाकर जरुरतमंदो तक लाभ पहुचाने का संकल्प लिया। मीटिंग में तारा चंद नांगल, सोनू कनवा, कमल जीनगर, शैतान टांक, विष्णु बागोरा, मुकेश अडवाणी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................