सबसे पहले बेजुबान की सेवा, फिर जनता और राज सेवा :-लाखन सिंह
हर मनुष्य को बेजुबानों के प्रति दया का भाव रखना चाहिए
लक्षमणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय में कार्यरत उपखंड अधिकारी के पद पर आसीन लाखन सिंह गुर्जर नित्य प्रतिदिन अपने कार्यालय के बाहर बरगद के वृक्ष में परिंडे लगा कर उनमें प्रतिदिन पानी डालना अपने कार्यालय की छत पर चुग्गा डालकर फिर अपनी सीट पर बैठकर जनता के हित के फैसले लेते हुए न्याय देते हैं। बरगद के वृक्ष में कितने ही नील गगन में विचरण करने वाले पक्षीओ की चचाहट सुनने को मिलती है जिसे सुनकर आमजन खुशनुमा होता है।आमजन की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए ,अपनी ड्यूटी पर सतर्क रहते हैं। इधर उपखंड अधिकारी लखन सिंह ने बताया कि मनुष्य योनि के लिए तो देवता भी तरस जाते हैं। मानव जन्म से बेहतर तो कोई जीवन ही नहीं, इसलिए मनुष्य को सबसे पहले बेजुबान पशु पक्षी जीव जंतु के बारे में सोचना चाहिए। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। और नील गगन में विचरण करने वाले यह बेजुबान पक्षी जो बोल सकते नहीं क्षेत्र में अब जलस्रोत भी सब समाप्त हो चुके हैं, तो कम से कम इन बेजुबान ओं के लिए अपनी अपनी घरों की छतों पर या पेड़ की टहनियों पर परिंडे लगाकर इनके लिए पानी की व्यवस्था तो कर ही सकते हैं । प्रत्येक व्यक्ति को परोपकार की भावना रखनी चाहिए वह एक परिंडा अपने जीवन में लगा कर रखना चाहिए। जिससे हम कम से कम उन बेजुबानों की पिपाशा तो बुझा ही सकते हैं। ताकि उनके कंठ तर हो जाए, भले ही एक घड़ी चुग्गा उन्हें ना मिले पर पीने का पानी तो मिले। अपनी दिनचर्या में से थोड़ा समय उनके लिए भी निकालें यह मानव का धर्म भी बनता है यह सीख मुझे मेरे परिवार जन के द्वारा मिली है। और मुझे अच्छी लगी मैंने जीवन में उतारी मैं चाहता हूं हर युवा इस कार्य से प्रेरित होकर पुण्य लाभ लेते हुए अपने जीवन को सार्थक करें। विचारों भावनाओं के साथ मैंने आपके बीच अपने विचार साझा किए हैं।