लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मौजपुर बैंक के बाहर लगे एटीएम को उखाड़ कर ले गए बदमाश, लगभग 7 लाख रुपये का बताया जा रहा है कैश

एटीएम पर नहीं था कोई सुरक्षा गार्ड गत वर्ष भी घटना को अंजाम देने की की गई थी कोशिश, घटना के पश्चात भी संजीदा नहीं हुए बैंक के कर्मचारी और अधिकारी

Jan 22, 2021 - 23:03
 0
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मौजपुर बैंक के बाहर लगे एटीएम को उखाड़ कर ले गए बदमाश, लगभग 7 लाख रुपये का बताया जा रहा है कैश

अलवर के लक्ष्मणगढ़ से खबर

---मौजपुर में बैंक के बाहर एटीएम मशीन को काट ले गये अज्ञात बदमाश
----पीएनबी एटीएम मशीन को काट ले गये बदमाश
---एटीएम मशीन में बताया जा रहा है लगभग 7 लाख रुपये का कैश
----बैंक के बाहर लगा हुआ था एटीएम मशीन
----गैस कटर से शटर को काट कर एटीएम को उखाड ले गये बदमाश
----बीती देर रात्रि लगभग दो बजे की वारदात
----सूचना पर एसएचओ अजीत सिंह मौके पर पहुचे ओर मामले की जांच की शुरु
----वारदात के समय एटीएम मशीन पर कोई गार्ड भी नही था मौजूद

लक्ष्मणगढ़  ( अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र  के पंजाब नेशनल  बैंक शाखा मौजपुर के बाहर लगे एटीएम को काट कर ले गए बदमाश मौके पर पहुंची लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान मीना ले रहे हैं घटना की जानकारी! विस्तृत जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मौजपुर में लक्ष्मणगढ़ मालाखेड़ा रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दरवाजे के साइड में ही एटीएम लगा हुआ है एटीएम के बाहर शीशे का गेट लगा है लोहे के चैनल लगी है उसके पश्चात लोहे की शटर लगी है इन सब को काटते हुए तोड़ते हुए फिर  एटीएम को तोड़ा गया है। एटीएम के बाहर नाली है। नाली के ऊपर पट्टी और लगी हुई है वह भी वहां पर टूटी हुई मिली ।इस से ज्ञात होता है कि कोई भारी वाहन में रख करके ऐटीएम को ले गए हैं। इसके पश्चात पंजाब नेशनल बैंक शाखा मौजपुर के प्रबंधक से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ₹712000 का कैश कल दोपहर 3:00 बजे करीब डाला था। जिसमें से ₹113000 का ट्रांजैक्शन हुआ है ₹604000 एटीएम में रखे थे जिससे एटीएम को तोड़कर ले जाने में सफल हुए ,अपराधी थाना अधिकारी को सूचना मिलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के द्वारा नाकाबंदी करवाई गई, और जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना देते हुए, अलवर दौसा और भरतपुर में नाकाबंदी करवाई गई, और अब मौके पर लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा व्रत पुलिस उपाधीक्षक सीओ अशोक चौहान स्पेशल टीम के द्वारा छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा गया कि एक बोलेरो पिकअप गाड़ी के द्वारा चार पांच लोग आते हैं और एटीएम के बाहर गाड़ी को लगा कर एटीएम को अंजाम दिया जा रहा है। और सर्वप्रथम बरसाती रेनकोट एक पीले रंग का एक काले रंग का पहन कर के दो व्यक्ति आते हैं ।सबसे पहले कैमरे के कनेक्शन को काटते हैं और कैमरे पर स्प्रे करते हैं स्प्रे करने के पश्चात एटीएम को उखाड़ कर के तोड़फोड़ करते हैं और गाड़ी में रख कर कर ले जाने में सफल होते हैं। अब पुलिस जांच में जुटी है। देखना यह है कब तक पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाती है।
घटना के पश्चात भी संजीदा नहीं हुए बैंक कर्मी-----जानकारी के अनुसार गत वर्ष भी बैंक के एटीएम को अंजाम देने की योजना के साथ यहां पर बदमाश आए थे जिसके चलते वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए और अपने प्लास पेचकस इत्यादि छोड़कर भाग गए जिसके चलते लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने अपराधियों को पकड़ भी लिया अब देखना यह है की इस तरह की घटना मौजपुर गांव में कई बार हो चुकी है जिसके चलते एक तो एटीएम को ही हटा दिया गया दूसरा बैंक कर्मियों ने इस एटीएम के ऊपर अपना सुरक्षा गार्ड तक भी नहीं बैठा रखा है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................