नगर कस्बे के विकास कार्यो में भेद-भाव की राजनीति के ख़िलाफ समाजिक संगठनों ने सौपा ज्ञापन
नगर(भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के कुछ समाजिक संगठनों ने भी नगर पालिका अध्यक्ष रामावतार मित्तल व अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा को ज्ञापन देकर क़स्बा नगर में विकास कार्यो में भेद-भाव की राजनीति के ख़िलाफ व समान स्तर पर कार्य करने का आग्रह किया। जिसमे कस्बे के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश पटेल ने बताया कि क़स्बे के सीकरी रोड स्थित देवी जी का मंदिर, चौराहे स्थित विश्वकर्मा मंदिर, खेरली मंदिर स्थित कुंड़ा मंदिर, शनि देव जी का मंदिर की दीवार तोड़कर पीछे किया साथ ही बिजली घर स्थित शिव परिवार मंदिर को पूर्ण रूप से हटा दिया गया एवं अम्बेडकर धर्मशाला को आगे से हटाया व अम्बेडकर जी प्रतिमा को हटवा कर 35 फ़ुट नाला निर्माण हुआ हैं लेकिन वही दूसरी ओर चौराहे से स्थित मदरसा से लेकर राजकीय बालिका स्कूल तक नाला आज तक निर्माण नहि किया जिससे टूटी हुई जगड़का पुलिया नहि बन पा रही हैं जिसके कारण व्यापारियों के इस रोड पर गोदामों से सामान ले जाने में समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं ,पिछली गलियों मे पानी निकासी नहि हो पा रही ,एक तरफ आप धार्मिक स्थल मंदिरो को तोड़कर नाला बनाते हैं वहि दूसरी तरफ एक एक साल तक नाला नहि बनाते भेद भाव की राजनीति नहि कर समान स्तर पर कार्य करे नहि तो मजबूरन सड़क पर आकर आंदोलन की राह बनानी पड़ेगी।