जनूथर में 5 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरु
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड की उपतहसील जनूथर में सडक,पेयजल, नायब तहसीलदार जमादार कानूनगो सहित विभिन्न कार्मिकों के काफी समय से रिक्त चल रहे पदों को भरे जाने संबंधी 5 सूत्री मांगो को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरु, जनुथर निवासी भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता अनशन पर बैठे
गुप्ता का कहना है की जनुथर को उपतहसील का दर्जा मिले काफी वर्षों के बाबजूद क्षेत्र के लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं के मोहताज है। उपतहसील में नायब तहसीलदार का पद 8 माह से चल रहा है रिक्त पड़ा हैं वहीं जमादार कानूनगों वरिष्ठ कनिष्क लिपिक सहित विभिन्न कार्मिकों के पद भी चल रहे हैं रिक्त चल रहे है। गुप्ता का कहना है कि उपतहसील सिर्फ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे चल रही है जिसके चलते क्षेत्र के दर्जनों किसानों के नामान्तरण खसरा गिरदावरी जैसे विभिन्न भू राजस्व संबंधी कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है। उनका कहना है कि कस्बावासी पेयजल की समस्या सहित बंदरों के आतंक से रहे जूझ रहे हैं ।जनुथर कस्बा को जोडने वाले विभिन्न सडक मार्ग भी काफी समय हैं क्षतिग्रस्त पड़े है जिनके शीघ्र मरम्मत कराये जाने को लेकर पूर्व में कई बार लिखा जा चुका है लेकिन सरकार और संबंधित है विभाग के अधिकारी जनुथर उप तहसील क्षेत्र की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं जिसके चलते मजबूर होकर उक्त सभी मांगों को लेकर अनशन करना पड़ रहा है । इससे पूर्व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता द्वारा स्थानीय प्रशासन सहित सीएम कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के जरिये समस्या समाधान को लेकर पत्र भेजा जा चुका है