ब्रज क्षेत्र में खनन के विरोध में पसोपा में चल रहा धरना 7 दिन भी जारी, आंदोलन की सफलता के लिये आदि बद्री भगवान का किया पूजन
ड़ीग- (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ब्रज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे खनन के विरोध में गांव पसोपा में चल रहा साधु-संतों और ग्रामीणों का धरना शुक्रवार को लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को आदिबद्री के महंत शिवराम दास व भूरा बाबा तथा मान मंदिर सेवा संस्थान के कार्य कारी अध्यक्ष राधा कान्त शास्त्री सचिव ब्रज दास सहित सैकड़ों आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन की बुद्धि शुद्धि तथा कार्य सिद्धि के लिए बद्री विशाल के सम्मुख संकल्प के साथ आदि बद्री भगवान का पूजन किया । महंत शिव राम दास ने बताया कि आदि बद्री धाम की महिमा लोक विख्यात है।आदि शब्द से इसकी प्रमाणिकता सिद्ध होती है कि यह धाम उत्तरा खंड से भी प्राचीन है। इसका 14 करोसीय क्षेत्रीय भू भाग रमणीय पर्वत श्रृंखलाओं से आवृत है जहां भगवान श्री कृष्ण ने अपने माता पिता के दर्शनार्थ यहां समस्त तीर्थों की स्थापना की थी। ऐसी परम रमणीय लीला स्थली को चंद स्वार्थ के पीछे जिला प्रशाशन के अधिकारी सदा सर्वदा के लिये मिटाने पर आमादा हैं। जिसको लेकर समस्त ब्रजवासी भारी आक्रोष में हैं जो कभी भी माफियाओं के बाहनों को रोक भी सकते हैं। भगवान नर नारायण की पूजा के बाद में सभी में भारी उत्साह दिखाई दिया। मान मंदिर बरसाना के कार्यकारी अध्यक्ष राधा कांत शास्त्री ने बताया की शनिवार को आयोजित होने वाली विशाल पंचायत में आंदोलन के आगामी योजना की रूप रेखा तैयार की जाएगी।