विधायक ने सीएम सहायता काेष मे 1 साल का वेतन व 15 लाख रुपये आॅक्सीजन के लिए देने की घोषणा
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा ने मुख्यमंत्री सहायता काेष मे अपना एक साल का वेतन और विधायक काेटे से 15 लाख रुपये आॅक्सीजन के लिए देने घाेषणा की है। काॅग्रेस के जिलापाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने बताया की कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने वैश्विक महामारी काेराेना की भयानक भीषण लहर चलते मुख्यमंत्री सहायता काेष अपना एक साल का वेतन और विधायक काेटे से पन्द्रह लाख रुपये राशि आॅक्सीजन के लिए देने की घोषणा की है। उन्हाेने कठूमर विधानसभा, जिला व प्रदेशवासियाे से काेराेना गाईन लाईन का पालन करने की अपील की। उन्हाेने कहाॅ इस वर्ष काेराेना की लहर भयानक है। लाेगाे का वैक्सीनेशन हाेने के बाद भी। लाेग काेराेना संक्रमण से जूझ रहे है। उन्हाेने आमजन से मास्क व साेशिल डिस्टेसिंग का पालन करने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है। कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के राजनिती उत्तराधिकारी पुत्र अवधेश बैरवा के काेराेना पाॅजिटिव आने बाद मुख्यमंत्री सहायता काेष मे विधायक ने अपना एक साल का बेतन व पन्द्रह लाख रू आॅक्सीजन काे देने की घाेषणा की। जिस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने आभार जताया है।