जितना अधिक वैक्सीनेशन होगा उतना ही ज्यादा कोरोना को रोका जा सकता है- बीसीएमओ
बढ़ते हुए कोरोना को लेकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन व आम जन को जागरूक ने किए ली बैठक
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/योगेश शर्मा) बहरोड़ एसीएम रविकान्त सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को गण्डाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड प्रभारी डा. आदर्श अग्रवाल, सीडीपीओ संगीता यादव, सीबीओ शशीकान्त एवं बीसीएमओ के द्वारा शिक्षण संस्था प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर, पंच पटेलों और गाॅव के मौजूदा लोगों की बैठक ली गई। बैठक में फिर से बढ़ते हुए कोरोना को लेकर आम जन को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए उपस्थित लोगों से सुझाव लिए गये। साथ ही गाॅव में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने के लिए दिशा निर्देश दिये। एसीएम ने कहा कि जितना अधिक वैक्सीनेशन होगा कोरोना को रोका जा सकता है। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या कमलेश यादव, प्रधानाचार्या सूर्यप्रभा, प्रधानाध्याक सौरभ शास्त्री, राशन डीलर धनसिंह यादव, रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।