प्रशासन शहरो के संग अभियान का जरूरतमंदो ने उठाया लाभ
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को भी दमदमा रोड स्थित अम्बेडकर भवन में नगर पालिका की ओर से अभियान के तहत कैम्प लगाकर जनसुनवाई की तथा वहां आए लोगांे की सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रावलियां व आवेदन भरवाकर तैयार करवाए गए। पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान व योजनाओें का लाभ आसानी से दिलाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया गया है
जिसके तहत 31 दिसम्बर तक विभिन्न वार्डों में अलग अलग कैम्प लगाकर जरूरतमंद लोगों को लाभांवित कराने के प्रयास व विभिन्न समस्याओं के समाधान कराया जाएगा। इस शिविर में भूमि रूपांतरण आवेदन पत्रावलियां व पटटा आवंटन एवं हस्तानांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति आदि कार्यों का भी निस्तारण किया जाएगा। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र गर्ग ने बताया कि सोमवार को इस शिविर में पांच जनों की ओर से भूमि रूपांतरण व तीन जनों की ओर से पट्टा हस्तांतरण एवं एक जने की ओर से भवन निर्माण स्वीकृति के आवेदन प्रस्तुत किए गए तथा जलदाय व विधुत विभाग आदि से संबंधित समस्याओं व शिकायतों के निवारण बावत् संबंधित विभागों को अवगत कराया गया।