डेंगू की दस्तक से ग्रामीणों में भय, फोगिंग करने की मांग
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बा क्षेत्र में गत एक सप्ताह से अधिक समय से डेंगू बिमारी की दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। कस्बे के घर घर में बुखार से मरीज पिडित है। जो स्थानीय चिकित्सालय ए़ंव निजी चिकित्सालय में अपना उपचार करा रहे हैं। वायरल बुखार के प्रकोप के बाद राजकीय चिकित्सालय बर्डोद में भी रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है।
कस्बे के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से डेंगू ए़ंव मौसमी बिमारीयों से बचने के लिए कस्बा क्षेत्र में फोंगिग करने की मांग की है। इधर बर्डोद चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य ने आमजन से अपील की है कि डेंगू, सहित मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए अपने आस पास साफ सफाई रखें। साथ ही फास्ट फूड ए़ंव ठंडी खाध साम्रगी से परहेज़ करने के साथ फर्जी चिकित्सकों से बचें।