निर्मल सुरा ने मंदिर निर्माण हेतु दी 11000 की राशि: ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव आशाकी में निर्मल सुरा औड हिंदू का औड समाज ने किया भव्य स्वागत और दिया समर्थन। समाज के प्रबुद्ध जनों ने एक विवाह समरोह में एकत्रित होकर कई गांव के महिला पुरुषों ने जोरदार स्वागत कर समर्थन दिया और कहा कि हमारे समाज में निर्मल सूरा ने अपनी राजकीय सेवा त्याग कर 3 वर्ष पूर्व आवश्यक सेवानिवृत्ति लेकर समाज के हित में जो कार्य करने जा रहे हैं वह कोई मामूली कार्य नहीं है ,जिन्होंने अपने जीवन में अभी ₹5000000 की नौकरी और करते किंतु उन्होंने वह लोभ त्याग कर समाज सेवा के लिए समर्पण भाव से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने कर्मभूमि को मान कर समाज सेवा का बीड़ा उठाया है ।समाज की चारों तरफ से ही नहीं बल्कि अन्य समाजों की भी आवाज उठ रही है ,और रामगढ़ का हमारी विधानसभा में निर्मल सुरा मजबूत ,दमदार, निष्पक्ष एवं धर्म प्रेमी ,राष्ट्र प्रेमी तथा अन्य जातियों को साथ लेकर चलने वाले ऐसे प्रत्याशी हमें समाज में ही नही, समाज के लिए ही नहीं , बल्कि हिंदुत्व के लिए बहुत ही सार्थक साबित होंगे यह हमारे समाज के ही नहीं बल्कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहे हैं ,जानकारी में आया है यह अहमद बास गंडूडा ग्राम पंचायत में जाटव समाज की एक किशनलाल युवक की विशेष जाति ने हत्या करदी गई।15 दिन हुए अभी तक मुलजिम गिरफ्तार नही हुए। निर्मल सुरा जाति वाद से ऊपर उठकर मानवता वाद पर कार्य करते हुए, अहमद बास स्वर्गीय किशन लाल जाटव की श्रद्धांजली सभा में भी पहुंचे। श्रद्धांजलि सभा में संबोधित करते हुए कहा कि सर्व जाती की एक मीटिंग बुलाकर इस पीड़ित एवं गरीब परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा और आने वाली 12 तारीख को कंपनी बाग में बड़ी सभा होगी जिसमें विभिन्न योजनाबद्ध तरीके से प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा आक्रोश रैली भी निकाली जाएगी ग्राम टिकरी में मंदिर निर्माण हेतु निर्मल सिंह रोड हिंदू प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कोड महासभा प्रांत राजस्थान द्वारा ₹11000 वहां के ग्राम वासियों को बुलाकर नगद राशि प्रदान की गई