अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर भगवान श्रीराम और सीता जी पर की अभद्र टिप्पणी, गोविंदगढ़ थाने मे नामजद मामला दर्ज
गोविंदगढ़ (अलवर/राजस्थान) गोविंदगढ़ पुलिस थाने में हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता जी पर अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का नामजद मामला दर्ज हुआ है
शिकायतकर्ता हरिसिंह सोलंकी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंदगढ़ ने बताया कि 25 मार्च को उनके व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर 9829439991 से एक वीडियो आया जिसमें 5-7 लोग बैठे हुए हैं व एक युवक द्वारा भगवान श्री राम, लक्ष्मण और सीता पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अभद्र टिप्पणी की गई जिसे लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है वीडियो में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले युवक के साथ बैठे कुछ लोग उसे इकबाल नाम से पुकार रहे हैं जिसके खिलाफ आज गोविंदगढ़ पुलिस थाने में हिंदू संगठनों सहित भाजपा नेता सुखवंत सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिसिंह सोलंकी के नेतृत्व में मामला दर्ज करवाया गया जिसमे बताया गया है कि वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला व्यक्ति इकबाल पुत्र अय्यब मेंव निवासी नसवारी का है
सुखवंत सिंह भाजपा नेता रामगढ का कहना है कि :- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग भगवान राम लक्ष्मण सीता माता सीता पर अभद्र टिप्पणी कर रहे इसको लेकर हमने मंडल अध्यक्ष हरि सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मामला दर्ज गोविंदगढ़ थाने में करवाया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि- ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ताकि भगवानों के खिलाफ ऐसे अभद्र टिप्पणी कोई भी ना कर सके
गोविंदगढ़ थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि :- हिंदू संगठनों द्वारा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है जिसमें नसवारी निवासी इकबाल खान के खिलाफ हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भगवान श्री राम और सीता पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया गया है आरोपी के खिलाफ “आईपीसी धारा 153 और आईटी एक्ट” में मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का भी गठन कर दिया गया है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी, मामले की जांच एसएचओ रामगढ़ रामनिवास मीना के द्वारा की जाएगी