किशोर बालक के अपहरण की सूचना से हलचल,पुलिस कर रही है टालमटोल
बयाना भरतपुर
बयाना,29 अक्टूबर। कस्बे की दमदमा रोड स्थित एक कालौनी निवासी एक किशोर बालक के कथित अपहरण की सूचना से बालक के परिजनो सहित पुलिस में भी हलचल मच गई। कथित रूप से अपहरत बालक के परिजनो की ओर से कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दी गई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में जानकारी देने से कतरा रही है। और बताया है कि अभी ऐसा कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है। कस्बा निवासी पीडित किशोर बालक के परिजनो ने बताया कि उनके 16 साल के पुत्र को एक बुधवार की सांय को एक पडौसी युवक बाजार जाने के बहाने अपनी कार में बिठा ले गया। और कस्बे से दूर जाकर उससे मारपीट कर हाथ पैरो को बांधकर कार की डिग्गी में डाल दिया। इस किशोर बालक ने बताया कि अपहरणकर्ता गंगापुरसिटी के पास एक ढावे पर जब रूके तो उसने मौका पाकर अपने बन्धन खोल लिऐ और डिग्गी से बाहर निकाल कर शोर मचा दिया। जिसे सुनकर ढावे पर मौजूद अन्य लोग भी आ गऐ और अपहरणकर्ता कार सहित मौके से भाग गये। सूचना पाकर मौके पर उदई थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस की सूचना पर बयाना से किशोर बालक के परिजन भी पहुंचे। बालक ने बताया है कि कथित अपहरणकर्ता आरोपी पांच लाख रूप्या की मांग करते हुऐ उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। और उसे किसी अन्य को सुपुर्द करने के लिऐ भी फोन पर बात कर रहा था। इधर बयाना कोतवाली पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी पीडित पक्ष पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था जो तहरीर देकर चला गया। वापिस लौटकर नही आया। उससे सम्पर्क किया जा रहा है।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,