विभिन्न समस्याओं को लेकर निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे में शुक्रवार को निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार सुभाष चंद्र स्वामी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लिखा है कि निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालक पिछले साल की 60% फीस छात्र-छात्राओं से वसूल कर रहे हैं लेकिन अभिभावक उसके लिए भी झूठी शिकायत प्रशासन से कर रहे हैं ज्ञापन में आगे लिखा है कि कई राज्यों में कक्षा प्रथम से आठवीं तक की स्कूल खोल दी गई है लेकिन यहां अभी तक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को ही स्कूलों में बुलाया जा रहा है निजी संचालकों का कहना है कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की कक्षाएं भी चालू करवाने की प्रशासन से मांग की है l
ज्ञापन में आगे लिखा गया है कि बकाया Rte का भुगतान सरकार से करवाने व निजी स्कूलों मैं भी एड्मिसन पोर्टल ,सरकारी स्कूलो के समान खुला रखा जावे,सरकार भेद भाव की नीति ना अपनाये ।शिक्षा अधिकारी कुछ राजकीय स्कूल 1से 8 तक क्लास लगाते उन पर भी कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में रमेश सैनी , लोकेश राठी, रामनिवास सिंगोदिया, सुभाष औलखा, संगीता सैनी ,महेश सैनी, शीशराम यादव , रामस्वरूप सैनी, हरलाल सिंह,रामगोपाल सैनी, कमल सैनी, सहित कई निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालक मौजूद थे l