लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधायें और कोविड रोगियों को ऑक्सीजन की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करे - डॉ प्रशांत
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक एवं भरतपुर संभाग के प्रभारी डॉ प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को ड़ीग के रैफरल चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और चिकित्सकों को लोगो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साफ सफाई और कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक डॉ कुमार ने निरीक्षण के दौरान रेफरल चिकित्सालय में चिकित्सकों और कार्मिको की उपस्थिति, रोगियों को दी जा रही चिकित्सा जांच की सुविधाएं और उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क दवाइयों आदि के बारे में जानकारी लेते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर को आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक डॉ प्रशांत कुमार ने उपखंड के गांव अऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित कोविड वैक्सीनेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया।
- रिपोर्ट- पदम जैन