सरकार ए़ंव शिक्षा विभाग के आदेशों की खुलेआम उड रही धज्जियां, शीतकालीन अवकाश घोषित होने के बाद भी रोजाना संचालित हो रहे स्कूल
अधिकारियों से बचाव के लिए निजी वाहनों का कर रहे उपयोग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में बैखौफ निजी शिक्षण संस्थान संचालक, अभिभावकों में रोष व्याप्त।
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ डेस्क) सरकार ए़ंव शिक्षा विभाग के शीतकालीन अवकाश घोषित होने के आदेशों के बाद भी उपखंड सहित कस्बा क्षेत्र में अनेकों निजी शिक्षण संस्थान सरकार ए़ंव शिक्षा विभाग के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम संचालित हो रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय अभिभावकों में रोष व्याप्त है। ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को शिक्षण संस्थान संचालित होने की जानकारी नहीं है। लेकिन यहां ये बात साबित हो रही है कि अधिकारी मेहरबान,और शिक्षण संस्थान कद्रदान। कोरानाकाल के दौरान भी सख्त निर्देशों के बाद ए़ंव शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सुचना के बाद मिलीभगत से बेरोक- टोक स्कूल संचालित हुए। जिसके बाद भी कस्बा क्षेत्र की एक भी शिक्षण संस्थान पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
यह बात सम्बंधित अधिकारियों पर कहीं ना कहीं प्रश्नवाचक चिन्ह लगाता नजर आ रहा है। हमने जब शीतकालीन अवकाश घोषित होने के बाद भी निजी शिक्षण संस्थान संचालित होने के बारे में जानकारी मांगी तो उपखंड अधिकारी एक दुसरे अधिकारी को निर्देशित कर दिया कहते हैं कि बात करते हुए पल्ला झाड़ लिया।
- श्यामसुंदर चेतीवाल( एसडीएम बहरोड़) का कहना है कि- शीतकालीन अवकाश घोषित है। अभी सीबीइओ को भेजकर कार्यवाही करवाते हैं।
- शशी कपूर (सीबीईओ बहरोड़) का कहना है कि- स्कूल नहीं खोल सकते, प्रशिक्षण शिविर में जयपुर आया हुआ हु। अभी भेजकर कार्यवाही करवाता हु।
- दारा सिंह (एसीबीईओ बहरोड़) का कहना है कि. कोई स्कूल खुलने की सुचना मिली है। पीओ को पाबंद किया गया है।
- कृष्णा वर्मा(पीईईओ ग्राम पंचायत बर्डोद) का कहना है कि. अधिकारियों द्वारा स्कुल खुलने की सुचना मिली है। दो शिक्षकों को निरिक्षण करने भेजा गया है।