समारोह पूर्वक मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मंगलवार को 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जे पी बैरवा थे जबकि अध्यक्षता अब्दुल वहीद खिलजी प्रधानाचार्य ने की। कार्यक्रम में नव मतदाताओं का माला पहनाकर सम्मान किया गया तथा मतदाता पहचान पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जेपी बैरवा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको मत देने का अधिकार है। हमें मतदान के लिए पूरी तरह से जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नौजवानों से आह्वान किया कि वह जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने इस कार्य हेतु बीएलओ एवं सुपरवाइजर के माध्यम से सुगम तरीके से नाम जुडवाने की बात कही। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 20 बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चुनाव शाखा प्रभारी रामअवतार बंजारा, व्याख्याता महेश चंद्र सोनी, मेवाराम, रामनिवास किरडोलिया, हंसराज, अब्दुल रऊफ, भंवरलाल हर्षवाल, दिलीप सिंह शेखावत, डी पी व्यास, शाहरुख अली, कमलेश कुमारी, गिरधारी परिहार, रामेश्वर लाल डूडी, कैलाश चंद विश्नोई, हीराराम सोहू, कमलेश कुमारी, आनंद कंवर, परसा राम सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
- यह हुए सम्मानित::::
सुपरवाइजर नवरत्न देव, रामदेव पारीक, रतन सिंह राजपुरोहित, रामचंद्र पूनिया, बख्तावर सिंह राजपुरोहित, ओम प्रकाश, भंवरलाल कपूर, छगनलाल, अलताफ हुसैन, ओमप्रकाश कुमावत, दिलीप सैनी, अमरचंद सांखला, हरिप्रसाद सोनी, राजेंद्र कुमार, रामकिशोर मीणा, सुरेश मीणा, अर्जुन राम गांधी, चंद्रकांत त्यागी, कमल राज सिंह।