चिरंजीवी योजना का अधिक से अधिक उठाएं लाभ- चौहान
खींवसर (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) कांग्रेसी नेता दुर्गसिंह चौहान ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो का सोमवार को दौरा किया और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने गांव रूण में शोक सभाओं में भाग लेते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य चिरंजीवी योजना का लाभ गरीब , किसान और मजदूर वर्ग को उठाना चाहिए, इसके लिए कार्यकर्ताओं को ऐसे कार्य में सहयोग करना चाहिए और सरकार की इस योजना का लाभ सभी को मिले, यही सरकार की मंशा है। इस दौरान इन्होंने संखवास, खोडवा, खींवसर भटनोखा,रूण ओलादन दधवाड़ा गांवो का दौरा किया और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए । इस अवसर पर गांव रूण में अजय सिंह जोधा, लूणकरण दाधीच, भवानी सिंह, दलपत सिंह राठौड़, गिरधारी सिंह ,रामपाल सेन, मुनीर गोरी, सैयद दीन मोहम्मद, बालूराम, गोपी सोनी, तिलोक सेवक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे