शिक्षक और सिंगर का तबादला होने पर दी विदाई, विद्यार्थियों की आंखों में छलके आंसू
मूंडवा (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण के सेठ जुगराज कटारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल से एक शिक्षक का तबादला होने पर विद्यार्थियों की आंखों से आंसू छलक पड़े। प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल ग्वाला ने बताया शिक्षक और सिंगर विकास बांरासा बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ स्वर्गीय किशोर कुमार की आवाज में बहुत ही अच्छे गाने गाते हैं और अक्सर स्कूल में होने वाले समारोह में उनके द्वारा गाने की डिमांड रहती है, इसी प्रकार विद्यार्थियों को स्कूल समय के अतिरिक्त भी शिक्षा अध्ययन करवाते थे, इसीलिए इनकी विदाई के समय विद्यार्थियों की आंखों में आंसू छलक पड़े ,इनका तबादला इन्दोकली उच्च प्राथमिक विद्यालय में होने पर इसी स्कूल के कैंपस अरिहंत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा विदाई समारोह रखा गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों और स्टाफ साथियों द्वारा सम्मान किया गया और उनके भविष्य की उज्जवल कामना की गई । इस मौके पर विद्यार्थियों सहित शाला स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।