जल जीवन मिशन अभियान के तहत अधिकारियों की मौजूदगी में गांव रूण में कार्य शुरू, घर-घर तक पहुंचेगा नहर का मीठा पानी
मूंडवा (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में मार्च 2021 में स्वीकृत जल जीवन मिशन के तहत परियोजना का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ ने बताया जल जीवन मिशन के तहत गांव रूण में पश्चिमी भाग के विभिन्न मोहल्लों में नहर का पानी नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा बार-बार समस्या से अवगत कराने पर राज्य सरकार ने मार्च 2021 में 4.44 करोड़ रुपए की स्वीकृती दी थी और अप्रैल महीने में गांव में पानी पहुंचाने के लिए सर्वे भी शुरू कर दिया था, इस कार्य के तहत अब गांव रूण के प्रत्येक मोहल्ले और गली गली में नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है, इस दौरान नागौर अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोयल, अधिशासी अभियंता रामचंद्र राड़, सहायक अभियंता मूंडवा जयनारायण मेहरा, इंजीनियर अहमद शेरवानी, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोलिया,कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ और ठेकेदार भंवरलाल खटाना की मौजूदगी में शुभ मुहूर्त में इंदोकली मार्ग पर स्थित ब्राह्मणों का बास से यह कार्य शुरू कर दिया गया है। सहायक अभियंता मेहरा ने बताया कि इस दौरान पुराने कनेक्शन वापस जोड़े जाएंगे और नए कनेक्शन फाइल जमा होने पर ही जोड़े जाएंगे। इस दौरान नए कनेक्शन के लिए ग्रामीण शिवनारायण शर्मा को अपने कागजात और राशि जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांव के पश्चिमी भाग में नहर का पानी पिछले 2 साल से नहीं पहुंचने की शिकायत आने की वजह से ग्रामीणों की मांग पर राज्य सरकार ने पश्चिमी भाग में स्थित 132 जीएसएस के पास 4लाख लीटर क्षमता की 20 मीटर ऊंचाई की पानी की टंकी को भी स्वीकृत किया है। अधिकारियों ने बताया कि टंकी बनाने का कार्य फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा और इसके लिए 132 जीएसएस कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास जगह भी चिन्हित कर ली गई है। वही गांव के पूर्वी भाग में पानी की पाइप लाइन पहले डालकर स्टेट हाईवे पर स्थित टंकी से सप्लाई को चालू कर दिया जाएगा, पाइपलाइन खुदाई के दौरान अधिशासी अभियंता रामचंद्र राड़ ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों से आप संपर्क कर सकते हैं,इसी प्रकार इन्होंने ठेकेदार ,इंजीनियर और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतें, हमारा उद्देश्य हर घर और गली तक पानी पहुंचाना है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोयल, अधिशासी अभियंता रामचंद्र राड़, सहायक अभियंता जयनारायण मेहरा, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोलिया, फखरुद्दीन खोखर,इंजीनियर अहमद शेरवानी, कनिष्ठ अभियंता मानसिंह मेवाड़, ठेकेदार भंवरलाल खटाना सहित काफी मोहल्ले वासी उपस्थित थे।