चिरंजीवी मेगा स्वास्थ्य शिविर में 282 रोगियों की जांच कर दी गई निशुल्क दवाइयां
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीग पर मंगलवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 282 रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श और निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हिमांषु पाराशर ने बताया कि मेगा शिविर में डा0 श्यामसुन्दर गर्ग सीएचसी बयाना, डा0 सतीश शर्मा आरबीएम चिकित्सालय भरतपुर, डा0 गजेन्द्रपाल सिंह, डा0 नन्दलाल मीणा, डा0 मानसिंह, डा0 शषिकान्त तौमर सहित आयुश चिकित्सक डा0 सुरेश लवानिया, डा0 प्रगीत मुदगल, डा0 विनाका कुमारी ने शिविर में आये लगभग मरीजो की जॉच की व उन्हे निःषुल्क दवा एवं सलाह प्रदान की। डा0 पाराषर के अनुसार खण्ड डीग में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत 2 मेगा शिविर व 37 ग्राम पंचायतो पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ एवं विषेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मरीजों की जॉच की, व दवा उपलब्ध करवाई। इन शिविरों में लोगो को शुगर, बीपी, सीवीसी की जांच की सुबिधाए उपलव्ध कराई गई। इन शिविरों 5745 पुरुष व 4950 महिला रोगी लाभान्वित हुए। 61 पुरुष व 25 महिलाओं की स्पूटम जांच की गई, 29 मरीजों को गंभीर होने के कारण उच्चतर संस्थानों पर रैफर किया गया। ई संजीवनी द्धारा 178 मरीजों को चिकित्सकों द्वारा निशुल्क टेलीकन्सलटेशन करवाया गया। शिविरो में 1078 मरीजों की आंखों की जाचं की गई व 16 मरीजों को चशमा उपलव्ध करवाये गए। 1092 मरीजों के मुंह व दांतों की जांच की गई साथ ही 1026 मरीजों की सीवीसी जांच, 3254 मरीजों की शुगर जांच व 3435 मरीजों की बीपी जांच की गई तथा शिविरो में 2604 बच्चों का उपचार किया गया।