पहाड़ी कस्बे मे जगह -जगह गंदगी का आलम आमजन परेशान
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) कस्बे में जगह -जगह गंदगी के ढेर गंदे नालो में उठ रही बदबू से आमजन परेशान है। लेकिन ग्राम पंचायत ,सार्वजनकि निर्माण विभाग अपनी जिम्मेदारी के प्रति गम्भीर नजर नही है।
कस्बेवासियो की शिकायत है कोरोना संक्रमण महामारी के चलते आमजन परेशान है। वायरल बुखार से लेकर कोरोना को प्रकोप जारी है। लेकिन कस्बे में गंदगी का आलम बना हुआ है पहाडी के बाजार मे जगह जगह कचरो का ढेर लगा रहता है। पुराने बस स्टेण्ड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से गंदा नाले का अधूरा निर्माण किया था। जिसके कारण नला खुला पडा होने से गंदा पानी जमा हो रहा है।
जिसमे सडी गली सब्जी आदि डाली जा रही है। संडाद के कारण आसपास व राहागीरो का जीना दूभर हो रहा है।यदि गंदगी का आलमं बीमारीयो का आमत्रिंत कर रहा है। पुराने बस स्टेण्ड पर साइडो में गंदे पानी निकासी के लिए नाले बनाए गए थे। जिनको दुकनदारो ने तोड दिया है।इस मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग जानते हुए अनजान बना बेठा है।इस कोलेकर सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो सका है।
जीतेन्द्र कुमार शर्मा (ग्रामविकास अधिकारी ग्रामपंचयात पहाडी़) का कहना है कि- गंदगी की सफाई को लेकर सफाई कर्मी की आज मिटिंग ली गई। उन्हे सफाई के लिए पाबद किया गया है। नाले को देखकर कार्रवाही की जावेगी।