नगर परिषद अलवर से आने वाले कचरे ढेरों व मृत पशुओं से आती है जहरीली बदबू
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम बगड़ राजपूत के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बगड़ मेव में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में इन दिनों शहर से आने वाले कचरे का ढेर लगा हुआ है उस ढेर से आने जाने वाले यात्रियों को जहरीले बदबू का सामना करना पड़ रहा है वहीं ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास बसे गांवो में इत्यादि प्रकार की बीमारी व बदबूओं से जीवन दुश्वार हो रहा है देखा जाए तो कोरोनावायरस महामारी में साफ सफाई की जगह ग्राम बगड़ राजपूत व आसपास का क्षेत्र गंदगी के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं आज रामगढ़ उपखंड पर ग्रामीणों ने ज्ञापन दे प्रशासन को लिखित रूप से अवगत कराया की समय रहते हो व मृत पशुओ व कचरे के ढेरों को डलवाने से रोका जाऐ और इस समस्या का निराकरण की की अपील
ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास आते हैं यह सभी गांव जहां अलवर शहर के मृत पशु वह कचरे के ढेरों का आलम बना हुआ है बगड़ मेव ,बगड़ राजपूत ,सीरिया का बॉस, अग्यारा, नंगली मेगा, मीणापुरा, सहजपुर, बगड़ तिराया आदि गांव में जहरीली बदबू व बीमारी का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रीय विधायक व श्रम राज्यमंत्री व प्रशासन को कई बार मौखिक अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई निस्तारण नहीं हो पाया
ग्रामीणों का आरोप है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास के ग्रामीणों को कचरे की बदबू व ढेरों के कारण मक्खी, मच्छरौ की संख्या बढ़ गई है व विभिन्न प्रकार की बीमारी जिसमें डेंगू स्वाइन, फ्लू ,दाद, खाज ,खुजली ,बुखार ,टीवी ,दमा, कैंसर इत्यादि बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मृत पशु व कचरे के ढेर के निस्तारण के पर्याप्त इंतजाम नहीं है जिसके कारण होती है सभी को परेशानी
गोरधन शर्मा युवा नेता बगड़ राजपूत के नेतृत्व में युवा साथियों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें तेज सिंह , गिरिश शर्मा, दीपक , प्रमोद, लखन, लोकेश, आकाश , आदि ग्रामीण उपस्थित थे गोरधन शर्मा ने बताया कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो जल्द ही अनशन पर बैठे जायेगे इसका प्रशासन जूमेदार रहेगा