श्रीरामदेव महाराज के मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ संपन्न
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) आसींद उपखंड क्षेत्र बदनोर के सबलसागर गांव के चौराहे पर स्थित रामदेव जी महाराज के मंदिर प्रतिष्ठा कार्यकर्म हुआ।यज्ञाचार्य पं. गोपाल शास्त्री के सानिध्य में रोशनलाल, सौरभ, देवराज, संजय, मुकेश, अक्षांश शर्मा सहित विद्वान पंडितो ने वैदिक मंत्रोचारण से विष्णु यज्ञ करवाया।शास्त्री के अनुसार प्रातः काल नाहर मंगरा गांव के माताजी के मंदिर से जलयात्रा निकाली गई।कलश यात्रा के साथ में रामदेव जी की मूर्ति को रथ में विराजमान कर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे।मंदिर परिसर के सामने बने यज्ञ पांडाल में देवताओं का आवाहन स्थापना आचार्य गोपाल शास्त्री ने कराया।समाजसेवी चमन सिंह ने बताया कि पूजन हवन 51 जोड़ों ने मिलकर किया। आज ब्रह्ममुहूर्त में सहस्त्रधारा अभिषेक होने के बाद सुबह सवा नौ बजे रामदेव जी भगवान की मूर्ति व चरण पादुका, शिखर कलश, ध्वजा, वीरघंट की स्थापना चोटियास केसरपुरा के महंत रामनाथ महाराज और आशपहाड़ के महंत महेंद्र पूरी महाराज के हाथों से हुई।
वार्डपंच जय सिंह रावत ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, रावत समाज के प्रदेशाध्यक्ष पूनमसिंह, बदनोर प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, बदनोर सरपंच गोपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।युवा मित्र मंडल ने गांव के भामशाह लोगों का मंदिर में सहयोग कर्ता का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में बहुत ही भव्य आयोजन हुआ।यज्ञ पूर्णाहुति के बाद महाप्रसादी वितरण किया गया!