जनसुनवाई में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। नागौर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी के आदेशानुसार मकराना उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा की अध्यक्षता मे ग्राम पंचायत खारड़िया मे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उपखंड अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान मकराना तहसीलदार दिनेश शर्मा, मकराना विकास अधिकारी धन सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार जुगल सिंह जोधा, सहायक विकास अधिकारी अरविन्द स्वामी, खारड़िया सरपंच माया कँवर, सरपंच प्रतिनिधि जेठू सिंह राठौड़, एसीबीओ रवि राठौड़, विरेंद्र सिंह चिण्डालिया, सरनावड़ा सरपंच दुर्गा राम खिलेरी, डोबडी सरपंच दिलीप कुमार, ग्राम विकास अधिकारी हरी नारायण शर्मा, छोटू राम, नरेश सोलंकी,बगोवर्धन मीणा, राजेंद्र तेजस्वी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुशील शर्मा, ग्राम रोजगार सहायक राजू राम मेघवाल, पीडब्ल्यूडी अभियंता ओमप्रकाश भाकर सहित अन्य अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित रहे।