निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग, उपखण्ड अधिकारी से ग्रामीणों ने की शिकायत
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छिछरबाड़ी के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा ने ग्राम पंचायत सरपंच,ग्राम विकास अधिकारी व ठेकेदार द्वारा मिलकर गांव इन्द्रोली व गांव छिछरबाड़ी में सडक़ में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत की है।
उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा को ग्रामीणों के द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत छिछरबाड़ी के सरपंच अशोक सैनी व ग्राम विकास अधिकारी सहित ठेकेदार विष्णु ने गांव इन्द्रोली में भगवान सिंह की दुकान से परमी वैश्य की दुकान तक खंरजा निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें नियमानुसार निर्माण सामग्री का उपयोग नही किया जा रहा है। जिसमें छ: ईचीं खंरजा मोटाई की जगह मात्र दो ईची में निर्माण कराया जा रहा है। और निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसके अलावा गांव छिछरबाड़ी में भी कुछ दिन पहले मस्जिद से पप्पू के घर तक खंरजा का निर्माण कराया गया है। जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। इसकी भी जांच कराई जाए। साथ ही सरपंच तथा ग्राम विकास अधिकारी से मिलकर कई फर्जी कार्य कराए गए है। गांव इन्द्रोली के बज्जर की पोखर में कोई सुरक्षा दीवार का निर्माण नही कराया गया है। और जिसमें फर्जी मस्ट्रोल दिखाई गई है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नरेगा भवन में नया पत्थर लगाया गया। जबकि पुराने पत्थर को ठेकेदार अपने घर ले गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा ने ग्रामीणों को तीन दिवस जांच कर आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया गया।