अंधड़-बारिश ने बरपाया कहर, बेमौसम की मार से कराह उठा किसान
कुम्हेर (भरतपुर,राजस्थान/सुभाष वर्मा) उपखंड क्षेत्र में देर रात आए तेज अंधड़ और बारिश ने किसानों पर कहर बरपाया। क्षेत्र में तेज तूफानी हवाओं से दर्जनों गांव में घरों से टीनशेड उड़ गए तथा विद्युत पोल व पेड़ धराशाई हो गए। दर्जनों से अधिक गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई जिसे विभाग ने सुबह तक बहाल कर दिया। गाँव खेड़ा कारोली और गुहाबली सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया
जिससे ग्रामीणों ने पेड़ को हटाकर रास्ते को खोला एवं गांव नगला भोला में अमर सिंह मीणा के घर में लगी लोहे की 13 टीनशेड हवा में उड़ गई तथा दीवार धराशाई हो गई जिसके नीचे एक ट्रैक्टर तथा बाइक दबने से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि दीवार गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। अंधड़ ने किसानों पर कहर बरपाया उनकी सरसों की कटी हुई फसल उड़कर दूसरे खेतों में पहुंच गई जिससे सरसों की फलियां झड़ने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है । क्षेत्र में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है।