दिदावली के वाशिंदों मनमानी विद्युत कटौती पर जताया आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव दिदावली के बाशिंदों ने पंचायत समिति सदस्य विजय श्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर गांव दिदावली में की जा रही पक्षपात पूर्ण विद्युत सप्लाई और मनमानी विद्युत कटौती को बंद कराते हुए गांव दिदावली को शाहपुर बद्रीपुर फीडर से जोड़ने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि स्थानीय विद्युत अधिकारियों के द्वारा मनमानी कटौती करते हुए पक्षपात पूर्ण व भेदभाव पूर्ण तरीके से विद्युत सप्लाई दी जा रही है। डीग जीएसएसके 11 केवी शाहपुर बद्रीपुर फीडर से जुड़े 7 गांवो शाहपुर बद्रीपुर गदालपुर श्रीपुर अचलपुर कोकिला में तथा वंहा लगे कृषि कनेक्शनों को 24 घंटे निर्बाध थ्री फेस बिजली आपूर्ति की जा रही है। जबकि दूसरी ओर इन्ही गावो के निकट डीग शहर से सटे हुए गांव दिदावली गांव को एक कृषि फीडर की तरह मात्र 5 घंटे 3 फेस तथा सुबह शाम दो-तीन घंटे सिंगल फेस बिजली दी जाकर 15 से 16 घंटे तक नियमित कटौती की जा रही है उक्त विद्युत कटौती जो अब तक नियमित रूप से 10 घंटे हो रही थी वह अब पिछले दो माह से बढ़ कर 15 से 16 घंटे तक पहुंच गई है जबकि शाहपुर बद्रीपुर फीडर को साल भर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है ।