पेन डाउन रखकर उपखंड कार्यालय के बाहर राजस्व सेवा परिषद ने धरना दिया
शाहपुरा-भीलवाड़ा
राजस्थान पटवार संघ उपशाखा षाहपुरा के कर्मचारियों ने राजस्व सेवा परिषद द्वारा पूर्व में किए समझौते की पालना नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को पेन डाउन रखकर धरना दिया। उक्त धरना प्रदर्शन में राजस्व सेवा परिषद के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो व पटवारियों ने भाग लिया। जिन्होंने पेन डाउन रखकर उपखंड कार्यालय के बाहर हड़ताल रखी। वही प्रशासन गांव के संग अभियान के लिए चलाए जा रहे प्री कैंप में असहयोग करने का निर्णय लिया।
तहसीलदार एनएल जीनगर, नायब तहसीलदार रामलाल मीणा सहित कई पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षक उपस्थित थे। वही आंदोलन के अगले चरण में राजस्व सेवा परिषद द्वारा आगामी 29 सितंबर को राजस्व मंडल अजमेर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पटवार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाष योगी व कानूनगो संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि मांगे न मानी गयी तो प्रषासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान का बहिष्कार किया जायेगा।