सरपंचों के लिए मनरेगा योजना बनी सोने का अंडा देने वाली मुर्गी SDM को मिला गड़बड़झाला
भरतपुर जिले के कामां से खबर
- सरपंचों के लिए मनरेगा योजना बनी सोने का अंडा देने वाली मुर्गी।
- एसडीएम को निरीक्षण के दौरान नरेगा कार्य मे मिला गड़बड़झाला।
- 70 श्रमिकों के स्थान पर कार्य करते मिले मात्र डेढ दर्जन श्रमिक ।
- एसडीएम ने विकास अधिकारी को नरेगा मैट के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश ।
- कामा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लेवड़ा का है मामला।
- गांव लेवड़ा की बादी वाली पोखर पर चल रहा है नरेगा कार्य।
- तीन दिन कागजों में चलने के उपरांत शिकायत के बाद चौथे दिन आज धरातल पर शुरु शुरू हुआ आधा अधूरा कार्य ।