एसडीएम को अवैध शराब बिक्री की शिकायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात
अवैध शराब बिक्री का हब बना बर्डोद, ग्रामीणों ने कार्यवाही करने की मांग
बर्डोद / अलवर / मनीष सोनी
बर्डोद कस्बा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ रहे अवैध शराब बिक्री केंद्रों के कारण आमजन परेशान हैं। अवैध शराब की बिक्री के कारण क्षेत्रीय युवा वर्ग नशे की लत में पड़ गया है। जिसके कारण आपराधिक घटना होने का अंदेशा बना रहता है। गत एक माह पूर्व बर्डोद बाटखानी सड़क मार्ग पर अवैध शराब ठेके पर मारपीट की घटना के बाद भी सुरक्षा एजेंसियों ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। गौरतलब है कि अवैध शराब बिक्री केंद्रों को बंद कराने के लिए बर्डोद कोर कमेटी के लोगों ने पंचायत मुख्यालय पर आयोजित बैठक में बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा को भी इसकी शिकायत की थी। लेकिन आश्चर्य है कि आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। अवैध शराब बिक्री का कारोबार इतना बढ़ गया कि शराब से जुड़े ठेकेदारों ने गली गली अवैध शराब बिक्री के केंद्र बना दिए। बाजार में सुबह से सांय तक शराबियों का जमावड़ा रहता है। और खुलेआम शराब का सेवन करते हैं। महिलाओं का बाजार निकलना दुभर हो गया है। कस्बे के लोगों ने उपखंड प्रशासन ए़ंव जिला प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है