बदमाशों के हौसले इतने बुलंद, भिवाडी में फिर हुई फायरिंग,पुलिस जवान पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
भिवाडी (अलवर,राजस्थान/ मयंक जोशीला) भिवाड़ी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह नहीं तो पुलिस का खौफ मानते हैं और ना ही किसी भी प्रकार का उनके अंदर कानून का भय नजर आता है। एक बार फिर आज एक साइलेंसर चोर गिरोह का पीछा करते हुए बदमाशों ने गाड़ी का पीछा कर रहे पुलिस जवान पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। साथ ही बैरीकेटिंग को तोड़ते हुए फरार हो गए। लेकिन मौके पर मौजूद व बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहे दो जवानों ने हिम्मत नहीं हारी और पीछा करते रहे लेकिन बैरिकेडिंग को तोड़ते समय गाड़ी का टायर क्षतिग्रस्त हो गया तो बदमाशों ने कुछ दूरी पर फटे हुए टायर पर ही गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। लेकिन अपने आप को घिरते हुए देख मौके से एक बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया और दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी का पुलिस जवान पीछा कर रहे थे उस गाड़ी के नंबरों के आधार पर दो साइलेंसर चोरी के मामले दर्ज है। इसी नंबर के आधार पर 2 पुलिस जवान भिवाड़ी के महिला थाना के पास से पीछा करते हुए हरियाणा की ओर बढ़ रहे थे। बहरहाल पुलिस ने गाड़ी को जप्त करते हुए मौके से पकड़े गए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। व फायरिंग कर फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।
आपको बता दें कि भिवाड़ी में लगातार हो रही फायरिंग, लूट व आपराधिक घटनाओं के बावजूद शहर में पुलिस की नाकेबंदी व मुस्तैदी के बाद भी बदमाश शहर में बेखौफ दौड़ रहे हैं और सरेआम खुल्ले घूम रहे हैं। इससे कहा जा सकता है की बदमाशों में पुलिस का कतई खौफ व डर नजर नहीं आता या यूं कहें कि शहर में पुलिस का इकबाल बुलंद नजर नहीं आता।
कानून व्यवस्था पर इस तरह की लचीलापन पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े करता है। अगर यूं कहे तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अब भिवाड़ी का भगवान ही मालिक है। क्योंकि विधायक महोदय पार्टी का बोर्ड बनाने में व्यस्त हैं, तो सांसद महोदय जी विपक्ष का हवाला देते हुए कानून व्यवस्था को कोसते हुए नजर आते हैं और पुलिस का इकबाल शहर में कायम नजर नहीं आता।