अधीक्षक अभियन्ता ने ली विभागीय अधिकारियो की बैठक, दिये दिशा निर्देश
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) कस्बे के रेस्टहाउस पर शनिवार को पीडब्लूडी के अधीक्षक अभियन्ता चन्दनसिहं ने विभागीय अधिकारियो की एक बैठक ली जिसमे अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अधीक्षक अभियन्ता ने खेरियामोड से उच्चैन तक सडक निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाने एवं निर्माण और विकास की योजनाओ में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत निर्माणधीन ओवरब्रिज निर्माण में तेजी लाने की बात कही। एवं गांव रारौदा में निर्माणाधीन देवनारायन आवासीय विधालय भवन निर्माण की प्रगति तथा कस्बे की जाटव बस्ती के निकट 45 करोड की लागत से निर्माणाधीन रेल्वे ओवरब्रिज के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुऐ निर्माण कार्याे में निर्माणो मापदण्डो व ठेका शर्ता की पालना एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुऐ कहा कि सभी निर्माण कार्याे एवं विकास योजनाओ को समय पर ही पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने इस दिन विभिन्न निर्माण कार्याे का मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता एस एन सांवरिया, सहायक अभियन्ता बृजमोहन, कनिष्ठ सीएल शर्मा आदि मौजूद रहे।