शराब की अवैध तरीके से बिक्री रोकने के लिए अब दुकानों पर राशन की तरह पोस मशीन से बिकेगी बीयर और शराब
जयपुर (राजस्थान/ रामचंद सैनी) राशन की दुकान की तर्ज पर अब शराब ठेकेदारों को भी स्टॉक और उसकी बिक्री की रिपोर्ट रोज सरकार को ऑनलाइन भेजनी होगी। शराब की हर बोतल की बिक्री का बिल भी खरीदार को देना जरूरी होगा। आबकारी आयुक्त डाॅ जोगाराम ने एक आदेश जारी करते हुए सभी ठेकेदारों को यह व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
इस व्यवस्था को शुरू करने का मुख्य कारण नकली और हरियाणा निर्मित शराब की अवैध बिक्री को रोकना है। ये बिलिंग पोस मशीन के जरिए करनी होगी। इस पोस मशीन में एक सॉफ्टवेयर इनबिल्ट होगा, जिसमें दुकान में मौजूद स्टॉक की पूरी जानकारी भी होगी। इस पोस मशीन में सभी तरह की शराब और बीयर की एमआरपी (रेट) समेत अन्य जानकारी भी होगी।