सीकरी पहुचीं क्रांति यात्रा का लोगों ने किया भव्य स्वागत, शास्त्री बोले- जाहिदा संतों पर लगवा रहीं आरोप, खनन बंद कराकर रहेंगे
सीकरी (भरतपुर,राजस्थान) आदिबद्री से शुरू हुई क्रांति यात्रा पालका, बल्देववास, इमराली आदि गावों से होती हुई सीकरी पहुंची। कस्बे में मानमंदिर बरसाना के अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री ने यात्रा ने कामां की विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके व खननकर्ताओं द्वारा साधु संतों के खिलाफ भ्रामक प्रचार करवाया जा रहा है कि आंदोलन खनन माफियाओं से कुछ पैसे ऐंठने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधायक शायद भूल गई है कि रमेश बाबा महाराज, मान मंदिर व यहां के साधु संत पिछले 20 वर्षों से ब्रज के पर्वतों को बचाने के लिए लगे हुए हैं जिसका अधिकांश हिस्सा उन्हीं के प्रयासों द्वारा 2009 में खनन मुक्त कर दिया गया है, अब उन्हीं पर्वतों का थोड़ा सा ऐसा जो शेष रह गया है। उसके लिए संघर्ष चल रहा है और यह संघर्ष तब तक खत्म नहीं होगा। जब तक दोनों पर्वतों पूर्ण रूप से खनन मुक्त होकर संरक्षित वन क्षेत्र घोषित नहीं हो जाते है।