गूगल पर शराब का फर्जी विज्ञापन डालकर ठगी करने वाला ठग कैथवाड़ा से गिरफ्तार, किया भोपाल क्राईम ब्रांच के हवाले
कैथवाड़ा भरतपुर
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेन्द्र विश्नोई के निर्देशन व अति० पुलिस अधीक्षक डीग बुगलाल मीणा आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत डीग मदनलाल जेफ के सुपरवीजन में तथा थानाधिकारी कैथवाड़ा रामनरेश उ0नि0 के नेतृत्व में गठित टीम ने आज दिनांक 19 अगस्त 2021 को को दबिश देकर एक आरोपी को दस्तयाब कर भोपाल काईम ब्रांच के हवाले किया।
घटना क्रम- शिकायत कर्ता लोकेश कुमार निवासी बावडिया कला जिला भोपाल (म0प्र0) ने अपने साथ शराब की होम डिलेवरी का ऑनलाईन विज्ञापन गुगल पर देखकर उपरोक्त नम्बरो पर सम्पर्क किया एवं शराब की उपलब्धता के बारे में जानकारी करने पर ठग ने लोकेश कुमार के मोबाईल पर मेसेज किया की आपको कोन से ब्रांड की शराब चाहिये। जिस पर लोकेश कुमार द्वारा कहा गया कि मुझे टेलस्कर व अबरेलोर की एक- एक बोतल चाहिये। उस ठग ने टेलस्कर के 4400 रू व अबरेलोर 4150 रु कुल 8550 रू बताये गये एंव यूपीआई द्वारा भुगतान करने के लिये कहा गया। जिस पर लोकेश कुमार ने उसके बताये हुये यूपीआई पर रूपये ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद ठग द्वारा कहा गया कि मेरे अकाउन्ट में अभी पेसे क्रेडिट नहीं हुये है उक्त राशि आटोस्वेप होकर आपके खाते में जमा हो जायेगी आप पुन पेमेन्ट कर देवें । प्रकार कई बार लोकेश द्वारा 8550-8550 रू यूपीआई से ट्रांसफर कर दिये इस प्रकार ठग ने बार बार अपने खाते में पैसा क्रेडिंग करवाकर लगभग 80000 रु की ठगी की गयी जिस पर मु0न0 193 / 2021 धारा 420 आईपीस मे काईम ब्रांच भोपाल मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना का खुलासा- दौराने अनुसंधान पेटीएम एंव यूपीआई आईडी की जांच व मोबाईल नम्बरो की डिटेल से आरोपी असफाक पुत्र हकमुदीन जाति मेव निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा के द्वारा लोकेश के साथ ठगी करना पाया गया। विश्नोई द्वारा निर्देशानुसार काईम बांच भोपाल व थाना कैथवाडा टीम द्वारा गांव धर्मशाला में दबिश दी। काईम ब्रांच भोपाल के वांछित आरोपी असफाक पुत्र हकमुदीन जाति मेव निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा को गिरफतार किया गया है।