मान्यता को लेकर रामगढ़ एलएमटी कॉलेज का यूनिवर्सिटी ने रोका रिजल्ट, आक्रोशित छात्र बोले- एनओसी नहीं थी तो परीक्षा फार्म स्वीकार क्यों किए
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के एक निजी कॉलेज एलएमटी महाविद्यालय का यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट रोक देने से हताश छात्रों ने सोमवार को आक्रोश जाहिर किया l यूनिवर्सिटी से एनओसी के अभाव में अब कॉलेज छात्रों का रिजल्ट रोकने को छात्रों ने पूरी तरह गलत बताया l
छात्रों का आरोप है कि यदि कॉलेज को एनओसी नहीं मिली तो यूनिवर्सिटी में कॉलेज के फार्म ही स्वीकार क्यों किए l इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी ने कॉलेज में योगिक परीक्षाओं सहित लिखित परीक्षा भी आयोजन करवाया l अब कॉलेज को एनओसी नहीं मिलने को आधार बनाकर बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्राओं का रिजल्ट रोक दिया गया है l यूनिवर्सिटी ने इस तरह से हमारा भविष्य अंधकार में बना दिया है छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी यदि फार्म ही स्वीकार नहीं करती तो वह किसी अन्य कॉलेज से फार्म भर सकते थे l वही पूरे प्रकरण को लेकर कॉलेज परिचार्य प्रेम सिंह दौलिया ने बताया कि एनओसी को लेकर कॉलेज का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है l कोर्ट के आदेश अनुसार ही मत्स्य यूनिवर्सिटी को ₹300000 जमा कराए जा चुके हैं l इस वर्ष प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का एडमिशन भी नहीं किया गया l बावजूद इसके यूनिवर्सिटी ने छात्रों को रिजल्ट एनओसी को आधार बनाकर रोक दिया गया l रिजल्ट जारी करने को लेकर लगातार यूनिवर्सिटी से संपर्क किया गया है l लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला है