सरपंच व ठेकेदार की मिलीभगत, सरकार को लगाया जा रहा 350000 का चूना
बने बनाए व पूर्णतया सुरक्षित नाले को तोड़कर दोबारा कराया जा रहा निर्माण कार्य
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) ग्राम पंचायतों में सरपंच और ठेकेदार द्वारा ₹350000 का सरकार को चूना लगाया जा रहा है। लगभग 5 या 6 वर्ष पूर्व तत्कालीन ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा प्राचीन पंचायत भवन के समीप से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर दूसरा गोपाल खंडेलवाल के घर से लेकर श्मशान घाट की और नोगांवा रोड की तरफ बनवाया गया था बनने के बाद पूर्व पंचायत सरपंच द्वारा एक या दो बार सफाई कराई गई उसके बाद आज तक भी सफाई नहीं कराई गई जिसके कारण नाला मिट्टी से भर गया।
इसकी वर्तमान पंचायत द्वारा 2 वर्ष से एक बार भी सफाई नहीं कराई गई बल्की अब इसी नाले को तोड़कर इसी जगह पर फिर से नाला बनाया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा रामगढ़ से लेकर शेरपुर तक 7 मीटर चौड़ी डाम्बर सड़क मंजूर की जा चुकी है। अगले तीन या चार महा में उसका भी कार्य शुरू हो जाएगा और यह नाली उस सड़क के अंदर दब जाएगी जिससे सरकार को ₹350000 का सीधा-सीधा चुना लगेगा जबकि यदि ग्राम पंचायत चाहती तो केवल 5 या ₹10,000 में 5 या 7 श्रमिक लगाकर नाली की सफाई कराई जा सकती थी जिससे सड़क पर गंदगी बिना फैलती और ₹3,50,000 व्यर्थ जाने से बच जाते।
इस बारे में ग्राम पंचायत सरपंच पति रघुवीर सैनी ने बताया कि गंदगी फैली हुई है इसलिए गंदे पानी की निकासी के लिए नाली बनाई जा रही है जबकि नाली सफाई के बारे में पूछा तो कोई जवाब ही नहीं दिया गया।
इस बारे में रामगण पंचायत समीति विकास अधिकारी पहलाद मीणा से बाइट लेनी चाही तो उन्होंने कहा मैं पहले मौका देख लूंगा उसके बाद वाइट दूंगा और फोन पर ही किसी व्यक्ति को सूचना दें कार्य की जांच करने के लिए कहा गया।